ईद मीलादुन्नबी का जुलूस 9 अक्टूबर को


ईद मीलादुन्नबी का जुलूस


(  जुलूसे मोहम्मदी) 09 अक्टूबर को

सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी की अध्यक्षता में कमिटी के कार्यकारिणी समिति की एक आवश्यक बैठक हिन्दपीढ़ी रांची स्थित इस्लामी मरकज में सम्पन्न हुई जिसमें एदारा- ए- शरीया झारखण्ड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिए I सर्वसम्मति से आगामी 12 रबीउल अव्वल याने 09 अक्टूबर 2022 को ईद मीलादुन्नबी का जुलूस(जुलूसे मोहम्मदी) रांची के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पूरे आस्था एवं आपसी सौहार्द के साथ निकाले जाने का निर्णय लिया गया I सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि रांची के विभिन्न क्षेत्रों से निकाले जाने वाले जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए 10:30 बजे दिन में कर्बला चौक पहुँच कर वहां से विधिवत रूप से चर्च रोड होते हुए काली मंदिर चौक वहां से डेली मार्केट, उर्दू लाईब्रेरी, अंजुमन प्लाजा होते हुए 11:30 बजे तक मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद चौक पहुँच जाएगी I राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच के साथ साथ बाहर से आए हुए अतिथियों को ध्यान में रखते हुए एकरा मस्जिद चौक से जुलूसे मोहम्मदी 12:30 बजे वहां से चलकर अपने निर्धारित मार्ग मेन रोड चर्च कम्पलेक्स, सुजाता चौक, ओभर ब्रीज, राजेन्द्र चौक, तुलसी चौक डोरंडा, यूनुस चौक, डोरंडा उर्दू लाईब्रेरी, जैन मंदिर चौक, इंजीनियरिंग भवन चौक, नेपाल हाऊस से होते हुए रेसालदार बाबा उर्स मैदान पहुँच कर उलेमाओं द्वारा किए जाने वाले तकरीर( आम सभा) के साथ साथ सलातो सलाम व दुआ के बाद समाप्त हो जाएगी I जुलूसे मोहम्मदी में शामिल तमाम एदारे एवं तंजीम के पदाधिकारियों को सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी की ओर से यह निर्देश दिया गया कि कमिटी की ओर से पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में दिए गए नारे ही लगाए जाएंगे साथ ही साथ 12 रबीउल अव्वल का झंडा ही साथ लेकर जुलूस में चलेंगे, जुलूस में गाड़ी में लगाए जाने वाले बैनर की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए बैनर गाड़ी के ऊपर या गाड़ी के बगल में लगाएंगे साथ ही साथ डी जे साउंड सिस्टम पर सख्ती से पाबंदी होगी I यह भी निर्णय लिया गया कि एक दूसरे की भावना एवं आस्था का ख्याल रखते हुए जुलूस में शामिल तमाम लोग हर हाल में साम्प्रदायिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए अनुशासित तरीके से ही चलेंगे I बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, अकीलुर्रहमान, मो. इसलाम, कारी अय्यूब, काजी शम्स मुनीर कादरी, शहर काजी मो. मसूद फरीदी, इमाम अब्दल मोबीन नाजिश,मुफ्ती एजाज हुसैन मिसबाही,मो.शाहरुख, मो. मोजाहिद, मो. एकबाल हुसैन रिजवी, अहमद रजा, ओवेश रजा कादरी सहित अनेक उलेमा व गणमान्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे I दुआ के बाद बैठक समाप्त हुई I उक्त आशय की जानकारी सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के प्रवक्ता मो. इसलाम एवं महासचिव अकीलुर्रहमान ने संयुक्त रुप से दी ।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image