रांची: डॉ० सतीश शर्मा, एच०सी०जी० अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल, इरवा, रांची के कैंसर रोग विशेषज्ञ के रूप में अपना योगदान दिया है। डॉ० सतीश शर्मा ने कैंसर के विभिन्न प्रकार के रोगों के इलाज में महारत
हासिल है डॉ० सतीश शर्मा को केमोथेरेपी, टारगेटेड थेरेपी, इमिन्युनोथेरेपी तथा हारमोन से संबंधित विभिन्न प्रकार के थेरेपी द्वारा कैंसर के इलाज नए तकनीक से करने का अनुभव प्राप्त है। डॉ० सतीश शर्मा ने एमबी बीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद कैंसर रोग पर डीएम की डिग्री, जीसी आर आई हॉस्पिटल अहमदाबाद में प्राप्त किया है। डॉ० सतीश शर्मा एच०सी०जी० अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल में पूर्ण रूप से अपना सेवा आरम्भ कर दिए हैं। कैंसर रोग से पिडित मरीज कैंसर के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में आकर डॉ० सतीश शर्मा से परामर्श ले सकते हैं। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जावेद अख्तर ने दी है। श्री जावेद ने बताया कि हमारे अस्पताल में प्रति दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक डॉक्टर साहब बैठेंगे।
0 Comments