विशेष संवाददाता गुलाम शाहिद
झारखंड प्रदेश यंग जमीयत इराक़ीन के संयोजक शाह उमैर ने एक विशेष मुलाकात मे कहा कि कलाल व एराकी जाति का चहुंमुखी विकास करने और अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने का मांग झारखंड के मुख्यमंत्री से किया जाएगा ।इस सन्दर्भ में हमारी कमिटि और विशेष कर जमीयत के संयोजक मौलाना मंजूर अहमद कासमी, खुर्शीद हसन रूमी क्षेत्र का भ्रमण भी कर रहे हैं I इस सिलसिले में हम लोगों ने पिछले दिनों राज्य के मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम हफीजुल हसन और बन्धु तिर्की से मुलाकात कर समर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि इस जाति का झारखंड में धनत्व बहुतायत होने पर भी इस जाति के लोगों को अपना जीवन यापन करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
उन्हों ने कहा कि इस जाति को उपर उठाने के लिए लगातार कार्य करते रहना पड़ेगा तब जाकर उनकी जाति के लोगों को सही न्याय मिल पाएगा। शाह उमर ने अपील किया है कि बिरादरी के नवजवान अपने समाज में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करने का काम करें ताकि लोग आप के संगठन से जुड़े। इस अवसर पर उन्हों ने इटकी में 20 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का अनुरोध किया है l बताया गया कि सम्मेलन को लेकर राज्य के 24 जिलों मे बैठकों का दौर जारी है l सम्मेलन मे राज्य के सभी जिलों से बिरादरी के लोग शामिल होंगे l
0 Comments