रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा दरगाह कमेटी का पांच दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन कुरान खानी और अमन शांति, भाईचारे की दुआ के साथ शुरू हुआ। दूसरे दिन कव्वाली का मुकाबला हुआ। कौसर जानी, शहंशाह बरादर्स, कलाम नाजा, बड़े नवाब वारसी, आरिफ़ नवाब, ज़बील्लाह, आजाद अली वारसी के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ।
रांची, डोरंडा और आसपास के कई इलाकों से चादर जुलूस के शक्ल में निकाली गई और बाबा के दरगाह में चादर पोशी की गई। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मो फारुख, प्रवक्ता नसीम उर्फ पप्पू गद्दी ने बताया कि 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री रात्रि 8:00 बजे बाबा के मजार में चादर पोशी करेंगे और 9:00 बजे कव्वाली मंच का उद्घाटन करेंगे। दो दिन कव्वाली का महा मुकाबला होगा। जिसमे मुंबई के मुराद आतिश और दिल्ली के चांद कादरी के बीच मुकाबला होगा।
आने वाले सभी जायरीन के लिए ठहरने का व्यवस्था किया गया है। साथ ही लंगर खानी सुबह से शाम तक चलता रहता है। इस मौके पर कमिटी के सरपरस्त आसिफ अली, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, कमिटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी, महासचिव मो फारूक, हाजी जाकिर, हाजी मुख्तार, इरफान खान, नसीम गद्दी, शोएब अंसारी, बेलाल अहमद, वसीम, शाकिर अली, गुलाम ख्वाजा, शराफत हुसैन, मंजूर हबीबी, इकबाल राइन, हाजी निजाम, महफूज अंसारी, ताजुल आरफीन, मुन्ना गद्दी, अनवर खान, रिजवान खान, हाजी ज़ाकिर, नौशाद आलम, जावेद खान गद्दी, समेत कमिटी के सभी लोग थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी और मो फिरोज ने दी है।
0 Comments