भव्य पंडाल में विराजेंगी मां काली
* स्थापना के गौरवशाली 85वें वर्ष काली पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी
विशेष संवाददाता
रांची। अनंतपुर-निवारणपुर काली पूजा समिति के तत्वावधान में तपोवन मंदिर के सामने पांच दिवसीय श्रीश्री काली पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस बार समिति द्वारा स्थापना का 85वां वर्ष मनाया जा रहा है। इस संबंध में समिति के महासचिव राजीव रंजन राजू ने बताया कि श्रीश्री काली पूजा महोत्सव का शुभारंभ 24 अक्टूबर को अपराह्न पांच बजे होगा। सोमवार को रात्रि में पूजा प्रारंभ के बाद बलिदान, पुष्पांजलि, भोग निवेदन व आरती की जाएगी। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद और भोग वितरण किया जाएगा। वहीं, प्रतिदिन सायं सात बजे संध्या आरती की जाएगी।
विसर्जन 28 अक्टूबर को होगा। काली पूजा के दौरान सभी अनुष्ठान पंडित स्वपन कुमार घोषाल द्वारा संपन्न कराया जाएगा। राजीव रंजन राजू ने बताया कि 27 अक्टूबर को समिति के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। काली पूजा को सफल बनाने और भव्य आयोजन के लिए मुख्य संरक्षक मुकुल सिंह, संरक्षक राजीव चटर्जी, तुषार कांति शीट, समिति के अध्यक्ष आनंद रंजन घोष (नंदू दा), उपाध्यक्ष चिंटू शाहदेव, बमबम सिंह, सुरेंद्र कुमार, राहुल बरुआ, पूजा प्रभारी शिवेन राय, समिति के कार्यकारिणी सदस्य मनोज दुबे, शीतेष चटर्जी, शैवाल बनर्जी, राकेश सिंह, सपना दत्ता, रीता दत्ता, बुला चौधरी, बंटी शर्मा, तन्मय डे, नितिन संतोष, रितिक घोष, संदीप राय सहित अन्य सदस्यगण जुटे हैं। उक्त जानकारी तुषार कांति शीट ने दी।
0 Comments