रक्तदान के प्रति व्यापक जन जागरूकता जरूरी : तुषार कांति
विशेष संवाददाता
रांची। वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन और अनंतपुर-निवारणपुर काली पूजा समिति के संयुक्त सौजन्य से गुरुवार को निवारणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रिम्स ब्लड बैंक की डॉ.तृप्ति, कविता देवघरिया, संतोष कुमार सिंह और रविंद्र सिंह के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदाताओं से कुल 27 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव एवं अनंतपुर-निवारणपुर काली पूजा समिति के संरक्षक तथा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सचिव तुषार कांति शीट ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान के प्रति समाज में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। रक्तदान से जरूरतमंदों और पीड़ित मरीजों की जान बचाई जा सकती है।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अनंतपुर-निवारणपुर काली पूजा समिति के सचिव राजीव रंजन राजू, चिंटू शाहदेव, पप्पन चौधरी, राहुल बरुवा, भरत वोरा, लालू शाहदेव, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के विवेक राय व तन्मय मुखर्जी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 Comments