रांची: आज शिव शिष्यता के जनक साहब श्री हरीन्द्रानंद जी का 74वाँ जन्मदिवस मनाया गया।साहब श्री के शरीर त्यागने के बाद पहली बार बिना उनकी शारीरिक उपस्थिति के शिव शिष्यों ने उनका जन्मदिन मनाया।राँची स्थित मुख्यालय ‘उपवन’ में सवा घंटे का शिव नाम संकीर्तन किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी।ऐसा ही आयोजन देश विदेश में भी किया गया, बहुत सारे अनाथालय/वृद्धाश्रम में भी दैनिक बस्तुओ का वितरण किया गया और वृक्ष भी लगाए गए।
इस अवसर पर उनके पुत्र सह उनके आप्त सचिव श्री अर्चित आनंद ने बताया कि साहब शिवलीन ज़रूर हुए हैं परन्तु वो अपने विचारों का बीज जनमानस के अंदर बो कर गए हैं,हम सभी शिव शिष्यों का यह कर्तव्य है की उनके द्वारा दिए गए शिवचर्चा के पथ पर खुद भी चलें और लोगों को भी प्रेरित करें।अर्चित आनंद ने यह भी बताया की श्री हरीन्द्रानंद जी की समाधि राँची जिले में बनायी जाएगी।
इस आयोजन में शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाऊन्डेसन की अध्यक्ष श्रीमती बरखा सिन्हा,श्रीमती अनुनिता आनंद,श्री अभिनव आनंद, श्री शिव कुमार, श्री गौतम,श्री राजेश सहित 1000 से अधिक शिवशिष्य/ शिष्या उपस्थित थे।
0 Comments