ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मेन रोड, कर्बला चौक नहीं जायेगा: सुन्नी बरेलवी कमिटी



रांचीं:- सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वाधान में हिन्दपीढ़ी रांची स्थित इस्लामी मरकज में कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी की अध्यक्षता में 9 अक्टूबर को जुलूस ए मोहम्मदी निकाले जाने के सिलसिले में एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एदारा- ए- शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी बैठक में भाग लिए I 

बैठक में रांची के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के तमाम मस्जिदों के इमाम व उलेमा के साथ साथ विभिन्न एदारे,तंजीम, मदरसे, पंचायत, खानकाह के प्रमुख पदाधिकारीगण एवं प्रमुख प्रतिनिधि के साथ साथ शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए I बैठक में सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए I बैठक को सम्बोधित करते हुए सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी ने कहा कि जुलूसे मोहम्मदी को लेकर जिला प्रशासन से कमिटी की चार-पांच दौर की वार्ता हुई एवं जुलूसे मोहम्मदी पर  विस्तार से चर्चा की गई एवं हर स्थिति पर विचार किया गया I बैठक में सर्वसम्मति से उलमा-ए-अहले सुन्नत की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 09 अक्टूबर को रांची में  अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच है एवं उसी दिन ईद मीलादुन्नबी का जुलूस भी है I रांची हाई सेकूरिटी जोन में है, कमेटी व प्रशासन को ऐसी  इन्पुट है कि भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर असमाजिक तत्व अशांति का माहौल पैदा कर जुलूसे मुहम्मदी को बदनाम करने की साजिश कर सकते हैं। इस लिए  रांची में अमन व शांत बहाल रखने के साथ साथ रांची में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को ध्यान में रखते हुए रांची के मुसलमानों नें एक अहम फैसला लिया कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ साथ पैगम्बर  मोहम्मद साहब के अमन का पैगाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने व मौजूदा हालात को देखते हुए रांची में अमन शांति बहाल रखने हेतु सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि तमाम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मुहल्ले में ही जुलूसे मोहम्मदी पूरे अकीदत व एहतराम के साथ निकाला जाएगा पुर्व की भांति जुलूस का मार्ग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहेगा,और शान व शौकत के साथ जुलूसे मुहम्मदी निकाला जाएगा। बैठक में वर्णित उक्त स्थिति मे मद्देनजर यह भी निर्णय लिया गया कि केवल इस वर्ष कोई भी जुलूसे मोहम्मदी संयुक्त रूप से कर्बलाचौक और मेन रोड नहीं जाएगा बल्कि अपने अपने मुहल्ले में निकल कर अपने मुहल्ले में ही समाप्त कर लिया जाएगा I डोरंडा का जुलूस यथावत रहेगा।, कमेटी के पदाधिकारीयों नें कहा कि जुलूसे मुहम्मदी और मुस्लिम समुदाय के हित को ध्यान में रख कर एवं रांची में सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के मद्देनजर रांची मेन रोड में संयुक्त जुलूस ना ले जाने का निर्णय लिया गया है इस लिए तमाम मुसलमान उलेमाए अहले सुन्नत के मार्गदर्शन में सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी द्वारा लिए गए फैसले पर अमल करें और अपने अपने छेत्र के जुलूस में कोई कमी ना होने दें।

बैठक का संचालन सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने की एवं सामूहिक दुआ के बाद धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता मो. इसलाम ने किया I बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, शहर काजी मसूद फरीदी, मौलाना मो. आबिद रिजवी, कारी अय्यूब रिजवी,मौलाना आफताब जेया कादरी, मौलाना गुलाम फारुक मिस्बाही,मौलाना हाजी शमीम अख्तर हबीबी, मौलाना शेर मुहम्मद कादरी, मुफ्ती शम्स तबरेज अलीमी, मौलाना मुफ्ती अवेस रजा अजहरी, मौलाना कलीमुद्दीन मिस्बाही, हाफिज जावेद हुसैन रजवी, अकीलुर्रहमान, मो. इसलाम, शकील हबीबी, मोईज अख्तर भोलू, मजहर सिद्दीकी,  हाजी साबिर, मो. मोजाहिद, मो. इश्तेयाक, हाजी सऊद आलम, मौलाना नूर हसन, कारी अब्दुल्लाह खान,नदीम अख्तर,मौलाना नेजामुद्दीन मिस्बाही, मौलाना इरफान,  कारी एनाम, आफताब आलम, मो. तौहीद, मो. शाहिद, मो. हसन हैदर गद्दी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे I बैठक की शुरुआत हाफिज शौकत द्वारा तेलावते कलाम पाक से की गई I और अंत में दुवा मुफ्ती अवेस रजा अजहरी प्रिंसिपल इसलामी मरकज ने की 


अकीलुर्रहमान- महासचिव

मोब. - 9835130183

मो. इसलाम - प्रवक्ता

मोब. - 7903259771

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image