रांची: मस्जिद जाफरिया रांची में हुसैनी आई कैंप और डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप संरक्षक मौलाना सय्यद तहजीब उल हसन रिजवी के निगरानी में लगाया गया। मौलाना रिजवी नेहा के पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद की सुन्नत पर अमल करते हुए मस्जिदे जाफरिया में लोगों की भलाई के लिए निशुल्क कैंप लगाया गया है। वहीं कैंप के ऑर्गेनाइजर सैयद गुलाम सरवर ने कहा कि यह कैंप इसाले सवाब शबाना बेगम की याद में लगाया गया।
जिसमे आंख के माहिर डॉक्टर जुल्फिकार, डॉ आबिद और दांत के माहिर डॉक्टर जैगम और उनकी पूरी टीम है। कैंप में दवा, चश्मा निशुल्क दिया जा रहा है। साथ ही बीपी शुगर जांच निशुल्क है। इस कैंप में लगभग 200 लोगों ने अपना जांच करा कर दवा, चश्मा लिया। इस मौके पर अली हसन फातमी, सैयद फराज अब्बास, मौलाना बाकर रजा दानिश, यादगार नकवी, ख्वाजा शहजाद अहमद, हाजी इकबाल हुसैन, क़मर अहमद, सैयद गुलाम सरवर, हाजी हलीम, नफीस, सैयद समर अली, समेत कई लोग थे।
0 Comments