रांच: आज दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को जमीयतुल इराकीन झारखंड और यंग इराकीन झारखंड का एक प्रतिनिधि मंडल मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से मुलाकात किया। कलाल बारादरी को बीसी 2 से बीसी 1 में शामिल करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व खुर्शीद हसन रूमी, मौलाना मंजूर इटकी, शाह उमैर ने किया। झारखंड में कलाल समाज को बीसी 1 में शामिल करने के लिए सरकार से मदद करने की बात कहीं।
प्रतिनिधिमंडल में खुर्शीद हसन रूमी, हाजी मंजूर अहमद अंसारी इरबा,मौलाना मंजूर इटकी, शाह उमैर, हाजी मुश्ताक, हाजी लुकमान, हाफिज इमरान, हाजी नईम, वसीफ कय्यूम, महमूद आलम, पत्रकार सरफराज, पत्रकार आदिल रशीद, फाजले अली, हाजी क्यूम, हाजी मसीहुद्दीन, तफजूल हुसैन, सरवर आलम, मुर्तुजा आलम, हाजी खलील, शुजाउद्दीन परवेज, अल्तमस, क़ाज़ी उजैर, फिरोज आदि थे।
0 Comments