रांची : आज दिनांक 17/10/22 को हर साल की भांति इस साल भी पुलिस केंद्र रांची से हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के उर्स के अवसर पर रांची पुलिस परिवार के तरफ से चादर पेशी कार्यक्रम में शामिल हुए। चादर पेशी पुलिस केंद्र से चलकर और बस डोरंडा रिसालदार बाबा के दरगाह के लिए जाया गया। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,राँची शाखा के अध्यक्ष आनंद राज खलखो ,सचिव परिचारी प्रवर अभिनव पाठक एवं मेंस शाखा के सदस्य अन्य पूरा पुलिस परिवार लोग भी उपस्थित थे। प्रांतीय वरीय संयुक्त सचिव* *मोहम्मद महताब आलम
0 Comments