कलाल इराकी बिरादरी के पिछड़ेपन और आर्थिक दुर्दशा पर चर्चा



रांची: जमीअतुल इराकीन की एक अहम बैठक चानहो में हाजी मसीहुद्दीन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कलाल इराकी बिरादरी के पिछड़ेपन और आर्थिक दुर्दशा पर विस्तृत चर्चा की गई। एवं 20 नवंबर को इटकी में जमीअतुल इराकीन के डेलीगेट सेशन को कैसे कामयाब करना है इस पर भी लोगों ने अपनी अपनी राय दी। और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का वादा कियाm नौजवानों में जोश जज्बा ज्यादा देखने को मिला। उनका कहना है कि इस तहरीक को नौजवानों से जोड़कर और धारदार बनाया जाए। डेलीगेट सेशन में जो मंत्री आमंत्रित किए गए हैं अगर वह हमारा काम करने का वादा नहीं करते हैं तो उसी सेशन में आंदोलन की घोषणा होनी चाहिए। ताकि इसको गांव गांव तक पहुंचाया जा सके। 

डेलीगेट सेशन में हजारों की संख्या में इस क्षेत्र से लोग शामिल होंगे। और इसे कामयाब बनाएंगे। हक और अधिकार के लिए जब भी आवाज दी जाएगी हम लोग तन मन धन से तैयार हैं। इसके अलावा यही प्रतिनिधिमंडल बलसोकरा गई और वहां के लोगों से मुलाकात कर अपनी बात रखी। वहां के लोगों ने प्रतिनिधि मंडल को 25 अक्टूबर 2022 को बलसोकरा क्षेत्र में एक बड़ा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल में खुर्शीद हसन रूमी, शाह उमैर, मौलाना मंजूर इटकी, शुजाउद्दीन परवेज, मुस्ताक अहमद, मोहम्मद तय्यब, हाजी नसीम, हाजी कयूम, मौलाना अब्बास, मौलाना मुस्तफा, मौलाना शौकत, मास्टर अफरोज, मोहम्मद जावेद, गयासुद्दीन, और मुमताज बलसोकरा शामिल है।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image