रिसलदार बाबा का सालाना उर्स बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा

प्रशासन और नगर निगम से मांगा सहयोग

रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी का सालाना उर्स 13 से 17 अक्टूबर को होना है। इसकी तैयारी लग भाग पूरी कर ली गई है। 2 वर्ष बाद 215 वा सालाना उर्स बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। उक्त बातें दरगाह कमिटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मो फारूक, प्रवक्ता नसीम गद्दी ने कही। वह रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बोल रहे थे। 

https://youtu.be/7peKErEM5mE

उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को शाही संदल व चादर पोशी की जाएगी। सुबह 8 बजे परचम कुशाई होगी। हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी के मकान से 3 बजे शाही संदल व चादर निकलेगी और 4:30 बजे दरगाह में चादर पोशी होगी। 14 अक्टूबर को कव्वाली का प्रोग्राम होगा। जिसमें कौशर जानी, कलाम नाजा, बड़े नवाब वारसी, आरिफ नवाज, जबीउल्ला जानी, आजाद अली वारसी, शहंशाह ब्रदर का कव्वाली मुकाबला होगा। 15 अक्टूबर को मजार शरीफ परिसर में खानकाही कव्वाली होगी

 16 अक्टूबर को कमेटी के महासचिव मोहम्मद फारुख के मकान से शाही संदल व चादर पोशी निकलेगी और 4:00 बजे दरगाह में चादर पोशी होगी। साथ ही मो फारुख के मकान पर दिल्ली के चांद कादरी और मुंबई के मुराद आतिश के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा। 17 अक्टूबर को फातिहा खानी, मिलाद, लंगर और पंज सुरह पढ़कर इसाले सावब किया जायेगा। मौके पर हाजी अबदुल रऊफगद्दी, हाजी जाकीर हुसैन,मो इरफान खान (पप्पू) हाजी मोख्तार कुरैशी, मो फारूक, मो नसीम गद्दी (पप्पू), मो शोएब अंसारी, शाकिर अली, ताजुल आरफीन, गुलाम ख़्वाजा, मो बेलाल, मो वसीम, सदस्य में सराफत हुसैन (राजू), शाहीन अहमद, सरफराज कुरैशी, फारूक, सरफराज गद्दी (बब्लू पंडित) मो इकबाल राईन, मो मंजूर हबीबी, सरफराज गद्दी (सम्पा) नईमुल्लाह खान, मो रिजवान, कलीम गद्दी, जैनुल आबेदीन (राज), अली अहमद, फिरोज (मुन्ना), शाहिद (मास्टर), जावेद अहमद खान, आदिल रशीद, अकीलुर्रहमान, जबीहउल्लाह, अतीकुर्रहमान, अनवर खान, मो नासिर, छोटू खान (कहरू), मो अन्जु, शाहिद आलम, इक्बाल, आसिम हसन, सलीम हवारी, महफूज, जमाल शेख, रिजवान (राजा), सैफ अली, फैयाज आलम (मुन्ना, नौशाद, जफर खान (गोल्डी), सुहेल अख्तर अमानुल्लाह, तस्लीम (भोला), उमर भाई,  जावेद गद्दी, बेलाल, अब्दुलखलिक, आदि उपस्थित थे।

*दरगाह कमेटी के मुख्य मांग*

सलाना उर्स को लेकर दरगाह कमिटी की तैयारी

2 वर्षों बाद धूमधाम के मनाया जायेगा 215 वां उर्स

13 से 17 अक्टूबर को डोरंडा में होगा उर्स का आयोजन

डोरंडा दरगाह कमिटी ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांगा सहयोग

देश भर से इस मेले में हिस्सा लेने पंहुच रहे लोग

दिल्ली के चांद कादरी और मुंबई के मुराद आतिश के बीच होगा कव्वाली मुकाबला

बाहर से आने वाले लोगो के  रहने खाने की विशेष व्यवस्था

रिसलदार बाबा स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर करने की मांग

मुसाफिर खाना के ऊपर भवन निर्माण की मांग

नए भवन में स्कूल खोलने की योजना

सुरक्षा के लिए पूरे मेले में लगाया जा रहा सीसीटीवी कैमरा

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image