रांची: ईद मिलादुन्नबी 2022 पूरे शानो शौकत के साथ हर एक गली मोहल्ला से निकाला गया। दरगाह कमेटी को ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलूस में आए सभी लोगो के लिए लंगर का इंतजाम किया। सुबह से शाम तक लंगर चलता रहा। शरबत, खीर, खिचड़ा, सकरपाला, बालुसाही आदि लंगर बटता रहा। कमिटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मो फारूक, प्रवक्ता नसीम गद्दी पप्पू गद्दी ने कहा की दरगाह कमिटी के द्वारा आने वाले सभी लोगो का स्वागत किया गया। दुआ के बाद संपन्न हुआ। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मोहम्मद फारुक,
रुख, उपाध्यक्ष हाजी जाकिर, पार्षद नसीम पप्पू गद्दी, पार्षद फिरोज मुन्ना, शराफत हुसैन, गुलाम ख्वाजा, शाहिद आलम, क़ाज़ी मसूद फरीदी, शोएब अंसारी, मो नवाब, ताजुल आरफीन, मंजूर हबीबी, नईमुल्लाह खान, कलाम गद्दी, बबलू पंडित, संपा गद्दी, मुन्ना गद्दी, हाजी आफताब, गुलाम रब्बानी, जावेद खान गद्दी समेत कमिटी के सभी लोग थे। उक्त जानकारी मीडिया इंचार्ज नसीम गद्दी, फिरोज मुन्ना ने दी है।
0 Comments