रांची। एचईसी क्षेत्र के लोकप्रिय युवा सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश कुमार सिंह ने कहा है कि एचईसी परिसर स्थित पारस अस्पताल प्रबंधन का रवैया अमानवीय है। उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति पारस अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता अमानवीयता का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक के बेहतर इलाज के लिए रिम्स ले जाने हेतु एंबुलेंस मुहैया कराने संबंधी अनुरोध को अस्पताल प्रबंधन ने ठुकरा दिया।
घायल युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए अविलंब रिम्स पहुंचाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने का पारस अस्पताल प्रबंधन से अनुरोध किया गया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने यह कहते हुए अनुरोध ठुकरा दिया कि मरीज को अन्य अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं दी जा सकती।
श्री सिंह ने अस्पतालकर्मियों पर भी मरीजों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पारस अस्पताल प्रबंधन के अमानवीय व्यवहार की शिकायत एचईसी प्रबंधन और राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से की भी की जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि ऐसे मानवता विरोधी अस्पताल के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई करने और उनके लूटतंत्र पर लगाम लगाने की आवश्यकता है।
0 Comments