रांची: शहर के परख्यात खतीब मस्जिद अरफात डोरंडा के इमाम व खतीब हज़रत मौलाना शोएब अख़्तर को आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को शहर क़ाज़ी बनाया गया है। झारखंड के राज्यपाल के यहां से एक पत्र आया है, जिसमे लिखा है की काजी अधिनियम 1880 संख्या-12 की कंडिका-2 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखण्ड के राज्यपाल के आदेश सेमौलाना शोएब अख्तर, पिता-वरासत हुसैन, मस्जिद अराफत, अरविन्द नगर, डोरंडा, रांची, झारखण्ड, पिन -834002 को
रांची जिलान्तर्गत भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच विवाह अनुष्ठानित करने तथा प्रमाण-पत्र देने हेतु काजी की अनुज्ञप्ति देते हैं एवं उन्हें विवाह निबंधक घोषित करते हैं। यह पत्र झारखण्ड राज्यपाल के आदेश से, (सुमन कैथरीन किस्पोट्टा) सरकार के विशेष सचिव के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इनको शहर क़ाज़ी बनाए जाने पर
मुबारकबाद देने वालो में हाजी असलम जफर, हुसैन खान, सुहैल खान, मो अली, जमीयत उलेमा झारखंड के कोषाध्यक्ष शाह उमैर, आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी, पत्रकार एस एम खुर्शीद, पत्रकार आदिल रशीद, शहर क़ाज़ी मुफ्ती क़मर आलम कासमी, शहर क़ाज़ी मौलाना अब्दुस समी, हापवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शाहबाज आलम, डॉक्टर एम हसनैन, डॉक्टर सिबगतुल्लाह, कारी खुर्शीद इलाही नगर, मुफ्ती सलमान क़ासमी, मौलाना मंजूर इटकी, अशरफ खान चुन्नू, मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी, समेत रांची और आसपास के दर्जनों लोगों ने मुबारकबाद पेश की।
0 Comments