युवा दस्ता के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन एसडीएम एवं ग्रामीण एसपी के द्वारा किया गया

आज दिनांक 01/10/2022 को युवा दस्ता के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन एसडीएम राँची दीपक कुमार दुबे एवं ग्रामीण एसपी श्री नौशाद आलम  के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा दस्ता के संस्थापक श्री राजीव रंजन मिश्रा एवं समाजसेवी श्री संदीप वर्मा उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश गुप्ता छोटू एवं संचालन श्री पीयूष आनंद किया किया । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दस्ता के ग्रामीण अध्यक्ष


श्री मदन साहू के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत राहुल सिन्हा चंकी एवं राकेश सिंह के द्वारा किया गया ।

एसडीएम राँची दीपक कुमार दुबे ने युवा दस्ता द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की एवं सभी माँ भवानी के भक्तों को दुर्गापूजा की बधाई दी ।

ग्रामीण एसपी श्री नौशाद आलम ने युवा दस्ता के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि दस्ता के सदस्य को जिला प्रशासन का सहयोग करना है एवं किसी भी परेशानी आने पर आप तुरंत प्रशासन का सहयोग ले ।

युवा दस्ता के संस्थापक श्री राजीव रंजन मिश्रा एवं समाजसेवी श्री संदीप वर्मा ने सभी राजधानी वासियो को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई दी एवं दस्ता के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियो को परिचय पत्र देकर विभिन्न छेत्रो के विभिन्न पूजा पंडालो में सेवा देने के लिए रवाना किया जो विषर्जन तक सेवा कार्य के लिए तैनात रहेंगे ।

कार्यक्रम में  गोपाल पारीक ,उपेंद्र रजक ,लंकेश सिंह ,मंटू दुबे ,राहुल गुप्ता ,रजनीश पांडेय ,अभिषेक कुमार ,ज्योति शंकर साहू ,रितेश साहू

साहिल  ,टिंकू महतो ,सोनू भारद्वाज ,चितरंजन ,प्रेम वर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा ,नवनीत पांडेय सहित दर्जनों पदाधिकारियो एवं छेत्रिय प्रभारियों को अतिथियों के द्वारा परिचय पत्र देकर रवाना किया गया जो विषर्जन तक अपनी सेवा देने के लिए तैनात रहें



Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image