रांची: गुलाम मुस्तफा गए पॉलिटेक्निक मैदान में नशेड़ीओं को खोजने। भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा की आज हम नशेड़ीओ गंजेड़ीओ को खोजने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान के तरफ निकल गए। लेकिन कोई भी नशेड़ी मुलाकात नहीं हुआ। इस अवसर पर गुलाम मुस्तफा ने कई छात्रों से भी बात चीत किया। पता चला कि अभी इस तरफ नशेड़ी गंजेड़ी लोग नहीं आ रहे हैं।
गुलाम मुस्तफा आज बहु बाजार के अंदर गली से बिशप स्कूल के तरफ जो निकलता है उस तरफ भी गए लेकिन कुछ असामाजिक तत्व खेतों की तरफ बैठे नजर आए। गुलाम मुस्तफा ने जब उन लोगों को जोर से चिल्ला कर आवाज देकर बुलाया तो कुछ असामाजिक तत्व टाइप के लोग देखकर हमको भागने लगे। कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा मैं इस अभियान में अकेला नहीं हूं मेरे साथ सैकड़ों लोग हैं याद रखें नशेड़ी गंजेड़ी लोग ड्रग्स का सेवन करने वाले लोग तुम लोग कहीं भी छुप कर नशा करते हो एक ना एक दिन मेरे हाथ में तुम लोग जरू पकड़ में आओगे।
0 Comments