रांची: समाजवादी पार्टी के संरक्षक, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार हुआ। ज्ञात हो की सोमवार सुबह मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे।
यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित है। नेता जी को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे ।सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। मंच पर सांसद से लेकर विधायक और यहां तक कि बड़े नेता भी लाइन में लगे नज़र आए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी।
0 Comments