जमशेदपुर। कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ.अजय कुमार (आइपीएस) ने कहा है कि जमशेदपुर पुलिस को तंदूरी हट होटल मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस संबंध में डॉ. अजय ने एसएसपी जमशेदपुर को पत्र भी लिखा है।
ज्ञात हो कि बिष्टुपुर जीएसटी ऑफिस के सामने तिरलोचन सिंह की तंदूरी हट नामक रेस्टोरेंट है। जहां रात के समय विसर्जन जुलूस में शामिल 15-20 युवकों ने मारपीट और तोड़फोड़ की। फुटेज में 2-3 लोगों को 15-20 लोग घेरकर रेस्टोरेन्ट में जबरन घुसकर मारते देखा गया। एसएसपी को लिखे पत्र में कहा गया है कि इतना ही नहीं फुटेज में मारपीट के दौरान होटल मालिक तिरलोचन सिंह की पगड़ी पर भी हाथ चलाते देखा गया।
इस घटना पर डॉ.अजय ने कल ट्वीट किया था, जिस पर जमशेदपुर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।
0 Comments