हेयर कटिंग, कलरिंग,फेस क्लीनअप, सेविंग, नेल कटिंग की निःशुल्क सेवा
- द जावेद हबीब कदमा का सोशल सर्विस
जमशेदपुर :* 80 साल की वृद्धा की आंखें दीपावली के दिन खुशी से चमक उठी. चेहरे पर जीवन में पहली बार फेस क्लीनअप कराया. किसी ने बालों पर कलरिंग कराया, तो किसी ने सेविंग और नेल कटिंग कराया.बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन में बरसों से अपनों से दूर रहने वाले बुजुर्गों के लिए यह अवसर प्रदान किया द जावेद हबीब कदमा ने. परिसर को रंगोली और फुलझड़ियों से सजाया भी गया. जावेद हबीब कदमा की पूरी टीम यहाँ उपस्थित थी. बुजुर्गों ने कहा कि आज उनकी असली दीवाली मनी है.
यह क्षण उन्हें जीवनभर याद रहेगा. संचालिका रीना दत्त ने कहा कि जावेद हबीब कदमा अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करती रहेगी. उनकी टीम प्रतिवर्ष अपनी निःशुल्क सेवा यहां देगी. वृद्धा आश्रम के केयरटेकर शंभु सिंह ने संस्था का आभार जताया. इस अवसर पर वृद्धा आश्रम में रहनेवालों को जावेद हबीब की ओर से लन्च भी कराया गया.
0 Comments