जुगार्स फाउंडेशन ने आदिम जाति सेवा मंडल में अनाथ बच्चों संग मनाई दीपावली की खुशियां


 बांटी मिठाइयां व पटाखे

रंगोली बनाकर किया बच्चों का मनोरंजन


 रांची। गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था "जुगार्स फाउंडेशन" ने शनिवार को शहर के निवारणपुर मुहल्ला स्थित आदिम जाति सेवा मंडल अनाथाश्रम में अनाथ बच्चों संग दीपावली की खुशियां मनाई। इस मौके पर संस्था की ओर से बच्चों के बीच मिठाइयां व पटाखे बांटे गए। वहीं, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया गया। इस अवसर पर जुगार्स फाउंडेशन की निदेशक चंचला देवी, संस्था के अध्यक्ष स्वप्निल वर्मा एवं सचिव स्वस्तिका रंजन ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व का आनंद उठाने की अपील की। 

 मौके पर निदेशक चंचला देवी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा मानव धर्म है। अनाथ बच्चों को यह अहसास नहीं होने दिया जाना चाहिए कि उनका रखवाला कोई नहीं है। उन्होंने अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनाथ बच्चों के प्रति सहानुभूति बरतने और विशेष रूप से पर्व-त्योहारों के अवसर पर उन्हें यथासंभव सहयोग करने की अपील की।

 इस अवसर पर संस्था की सीनियर वाॅलंटियर शालिनी, स्मृति भारती, ऐश्वर्या, अनन्या, कोमल, मानसी, अदिति सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image