कांके प्रखंड में गुरु गोष्ठी आयोजित

 गुरु गोष्ठी में विद्यालय एवं शिक्षक के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई



रांची/ इरबा: आज दिनांक 10:10 2022 के पूर्वाहन 10:00 बजे कांके प्रखंड में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गई गुरु गोष्ठी में कांके प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक सीआरपी बीआरपी बीपीओ एवं बीईओ कांके  उपस्थित हुए गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधीक्षक रांची श्री आकाश कुमार के द्वारा की गई गुरु गोष्ठी में विद्यालय एवं शिक्षक के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई यथा बच्चों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण में तेजी इंस्पायर अवार्ड में बच्चों का नामांकन छात्रवृत्ति हेतु वांछित रिपोर्ट बच्चों का शत-प्रतिशत खाता खुलवाना बच्चों को गुणात्मक  शिक्षा उपलब्ध कराना मासिक गुरु गोष्ठी का समय अपराहन 1 बजे  में निर्धारित करते हुए सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में रंग रोगन का कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण करने हेतु हेतु निर्देशित किया गया किया गया छात्रों को समय पर पोशाक उपलब्ध हो जाए उसकी उपलब्धता  सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रभारी को निर्देशित किया गया इससे पूर्व मासिक गोष्ठी में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची को बुके देकर स्वागत नसीम अहमद मुख्य प्रवक्ता अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ एवं बी ई ई ओ कांके के द्वारा शाल एवं डायरी प्रदान कर जिला शिक्षा अधीक्षक का स्वागत किया गया बैठक में विद्यालय  से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई एवं उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।

 अपराहन 3:00 बजे गोष्टी संपन्न हुई  जिला शिक्षा अधीक्षक रांची द्वारा  गुरुगोष्टी से रूबरू  होते कहा की आप सभी शिक्षक गण अच्छे  कार्य कर रहे हैं यूं ही विभागीय कार्य में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते रहें सभी  प्रभारी को जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया की रसोइयों का सत्यापन कर प्रतिवेदन बीआरसी को उपलब्ध करा दें साथ ही चावल उठाव से संबंधित समस्या का समाधान भी अभिलंब किया जाएगा । उन्होंने कहा कि शिक्षक आदर्श हैं आप अपने कार्य से विद्यालय गांव समाज को अपने कार्य से नई पहचान  व ऐसी छाप छोड़े कि आने वाला समय आपको जीवन भर लोग याद करते रहे। 

आज की बैठक में बीईइओ सुरेश चौधरी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद बीपीओ बीपीओ मंजुला विलुंग  बीआरपी कृष्णा प्रसाद संजय कुमार आनंद लाल डॉक्टर यासमीन जहां सविता मिंज  विभा कुमार    सुमंत लाल मनीष कुमार जमील अख्तर श्याम कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image