रांची: शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन एवं शिव शिष्य परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू गुरगांई बुढ़ीबागी मैदान ओरमांझी में।
युवा पावर फुटबॉल क्लब गुरगांई के देखरेख में तीन दिवसीय मैच का तीसरा दिन पहला सेमीफाइनल का उद्घाटन मैच में राजा स्पोर्ट बरियातू बनाम मुन्ना ब्रदर्स बूटी के बीच खेला गया। जिसमें राजा स्पोर्ट बरियातू 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। जिसमें मैन ऑफ दा मैच का खिताब तोहिद अहमद चुने गए। वही दूसरा सेमीफाइनल मैच सूरज महतो फुटबॉल क्लब कुट्टे बनाम सींगसराय फुटबॉल क्लब अनगड़ा के बीच खेला गया। जिसमें सींग सराय ट्राई ब्रेकर में विजय होकर फाइनल में राजा स्पोर्ट बरियातू के साथ फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें राजा स्पोर्ट बरियातु ट्राई ब्रेकर में 4-3 से विजय हुई। जिसमें मैन ऑफ द मैच जीशन राजा एंव टूर्नामेंट ऑफ दी सीरीज का खिताब अविनाश नायक सींगसराय अनगड़ा के खिलाड़ी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वही विजेता टीम को 15000रू० नगद बड़ा खस्सी एवं शील्ड ,उपविजेता टीम को 11,000रू० नगद छोटा खस्सी एवं शील्ड, तीसरा एवं चौथा स्थान को 4100रू० फुटबॉल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अर्चित आनंद मुख्य सलाहकार शिव शिष्य परिवार, उद्घाटनकर्त्ता शिव कुमार विश्वकर्मा,सोमेन्द्र कुमार प्रभात रंजन एवं सावित्री देवी जयडीहा संतोष गुप्ता उपमुखिया ओरमांझी संयुक्त रुप से मैच का उद्घाटन फीता काटकर किये।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष नीलांबर सिंह सचिव विनोद कुमार महतो कोषाध्यक्ष दीपक नायक उपाध्यक्ष सनी सिंह उपसचिव जीवनलाल मुंडा उपकोषाध्यक्ष राम प्रसाद सिंह एवं प्रदीप मुंडा दिलीप मुंडा नितेश मुंडा सत्यनारायण मुण्डा भरत मुण्डा सत्या सिंह अजय गंझू राम गंझू चंदू मुंडा धर्मनाथ मुंडा रामदयाल गंझू सेवाराम महतो नकुल बेदिया जयवीर बेदिया एवं सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments