मंत्री आलमगीर आलम से मिला जमीयतुल इराकीन का प्रतिनिधि मंडल

 



रांची: जमीअतुल इराकीन झारखंड एवं यंग इराकी झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्री आलमगीर आलम से उनके कार्यालय प्रोजेक्ट भवन मुलाकात की। श्री आलम को बताया गया कि झारखंड में कलाल/इराकी समाज जो 24 जिला में फैला हुआ है। उसके पिछड़ेपन से अवगत कराया गया। और कहा कि अब इस जाति को प्रमोशन की जरूरत है। प्रस्तावित 

राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन जो 20 नवंबर को इटकी में होना तय है। इसमें अपनी सहभागिता की सहमति दी और मंत्री महोदय ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

 प्रतिनिधिमंडल में खुर्शीद हसन रूमी, मौलाना मंजूर आलम कासमी इटकी, शाह उमैर रांची, पत्रकार आदिल रशीद, मुस्ताक अहमद, हाजी इनामुल हक, तफज्जुल हुसैन, सरवर आलम, मुर्तुजा आलम, शमीम अहमद, हाजी मुस्लिम, हाजी खलील, हाजी मसीहुद्दीन, तौफीक आलम, शुजाउद्दीन परवेज, अल्तमस, फिरोज कमाल, आदि थे

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image