रांची: आज दिनांक 31/10/2022 को स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के द्वारा छठ महापर्व 2022 के उपलक्ष्य में भव्य एवं आकर्षक रूप से पुष्प एवं विद्युत सज्जा कराई गई ।
स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के प्रांगण में मुख्यरूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय सांसद राँची श्री संजय सेठ , राज्य सभा सांसद श्री दीपक प्रकाश , विधायक राँची श्री सी पी सिंह , राज्य सभा सांसद डॉ मउहा मांझी , उप महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय , श्री महावीर मंडल राँची के अध्यक्ष श्री अशोक पुरोहित , सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनय सरावगी , शमशेर आलम , साहेब अली , वार्ड पार्षद मो असलम का स्वागत चुनड़ी ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर किया गया ।
स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने सभी छठ व्रतधारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया ।श्री मिश्रा ने स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया । श्री मिश्रा ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया ।
श्री मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के द्वारा कोलकाता के कारीगरों के द्वारा आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा कराई गई । श्री मिश्रा ने बताया कि समिति के द्वारा विशेष तौर पर बड़ा तालाब एवं तालाब के आसपास साफ-सफाई कराई गई ।
श्री मिश्रा ने बताया की ब
ड़ा तालाब स्थित सुर्य मंदिर में समिति के द्वारा आकर्षक पुष्प सज्जा कराई गई । सभी छठ व्रतधारियों को दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसलिए समिति के सदस्य सेवा देने के लिए तैयार है ।
छठ महापर्व को सफल बनाने के लिए स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के अध्यक्ष श्री राम अनुज सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश केडिया , महामंत्री श्री बंटी सिंह , गोपाल पारीक , राहुल सिन्हा चंकी , दीपू गाड़ी , मो रॉकी , पीयूष आनंद , ज्योति शंकर साहू , मनीष सिन्हा , नंद किशोर चांगल , गोपाल चांगल सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यों ने छठ महापर्व को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।
0 Comments