पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक नवीन जायसवाल आदि गणमान्यों ने किया चादर पोशी
रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 215 वा सालाना उर्स के आखरी दिन राज्य के मुखिया श्री हेमंत सोरेन दरगाह पहुंचकर रिसालदार शाह बाबा के दरबार में चादर पोशी कर देश और राज्य के खुशहाली अमन व सलामती की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री चादर पोशी करने के बाद कुछ देर के लिए दरगाह कार्यालय में रुके। जहां पर दरगाह कमेटी की ओर से उन्हें पगड़ी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें दरगाह का एक खूबसूरत प्रत्येक चिन्ह मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ अभिषेक पिंटू, विनोद पांडे, मुस्ताक आलम, साहिल हबीब, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक अनूप सिंह, आदि थे।
इनके अलावा हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राजीव चटर्जी, संजय सहाय समेत आदि गणमान्य लोगों ने रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादर पोशी की। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रौफ गद्दी, महासचिव मोहम्मद फारुक, उपाध्यक्ष हाजी जाकिर, प्रवक्ता नसीम उर्फ पप्पू गद्दी ने बताया कि बाबा का 215 वा सालाना उर्स आज शांति पूर्वक संपन्न हो गया। इस बीच गद्दी पंचायत डोरंडा से चादर पोशी की गई। ऐसे सैकड़ों संस्थाओं द्वारा चादर पोशी गई। प्रवक्ता नसीम गद्दी ने बताया कि देर रात तक कव्वाली का मुकाबला चांद कादरी और मुराद आतिश के बीच चलती रही। इस मौके पर दरगाह कमेटी से जुड़े सभी लोग उपस्तीथ थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नसीम उर्फ पप्पू गद्दी और मो फिरोज ने दी है।
0 Comments