कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी अख्तर बड़गाई का निधन



कल बड़गाई क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की जाएगी और वहीं सुपुर्द ए खाक किया जाएगा


रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दर्जनों संस्था के संरक्षक/ अध्यक्ष, पीस कमिटी के सदस्य सह समाजसेवी हाजी अख़्तर बड़गाई का निधन होगया (इन्ना लीलाहे व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल 21 अक्टूबर 2022 को बाद नमाज़ जुमा बड़गाई क़ब्रिस्तान में अदा की जाएगी और वहीं सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। ज्ञात हो की हाजी अख़्तर अंसारी शहर के मकबूल समाजसेवी थे। हर एक के दुख दर्द में शामिल होते थे। अपने क्षेत्र बड़गाई में काफी काम किए। हो बुधवार को सीने में दर्द के कारण मेडिका अस्पताल में भर्ती हुए। डॉक्टरो ने उन्हें कहा की फर्स्ट हार्ट अटैक का कारण बताया। इलाज शुरू हो गया। लेकिन गुरुवार रात लगभग 10 बजे आखरी सांस ली। और इस दुनिया को अलविदा कहा। जैसे ही लोगो को पता चला कि हाजी अख़्तर बड़गाई का इंतेक़ाल हो गया और जनजा घर पहुंच गया है तो लोग उनके घर की ओर चल दिये। सभी लोगो ने उनसे अपने अच्छे रिश्ते को बयान करने लगे।

लोगो ने कहा हमेशा दुसरो के काम आते थे। उनकी यह कमी कभी पूरी नही की जा सकती है। वह अपने पीछे 6 बेटा, 3 बेटी, नाती, पोता, पोती समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। ज्ञात हो की वार्ड नो 4 की पार्षद हुस्ना आरा उनकी बहू है। रोते हुए हुस्ना आरा ने बताया की हमलोग बुधवार को मेडिका अस्पताल लेकर आए थे, डॉक्टरो ने कहा की जल्द रिकवर हो जायेंगे। लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती है। अल्लाह उन्हें जन्नत दे। हुस्ना आरा के साथ उनकी दोस्त उनकी सहेली वार्ड 16 की पार्षद नाजिमा रज़ा साथ साथ थी। और इस दुख की घड़ी में साथ थी। पूरा इलाका इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है। इज़हार ग़म करने वालो में पूरा बड़गाई हल्का के लोगो के अलावा पार्षद नाजिमा रजा, पार्षद मो असलम, पार्षद नसीम गद्दी, पार्षद मो फिरोज, पार्षद मो एहतेशाम, पूर्व पार्षद मो संजू, पूर्व डिप्टी मेयर प्रतियाशी अशरफ खान चुन्नू खान, मो सन्नी, हाजी मंजूर अंसारी इरबा, अनवार अहमद अंसारी इरबा, 

 सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महाअक़ीलुर्रह्मान, हाजी फिरोज जिलानी, आम जनता हेल्पलाइन के एजाज गद्दी, हॉपवेल अस्पताल के डॉक्टर शाहबाज आलम, डॉक्टर हसनैन, खुर्शीद हसन रूमी, शाहिद अय्यूबी,दरगाह कमेटी के हाजी रऊफ गद्दी, मो फारूक, हाजी ज़ाकिर, शोएब अंसारी, अंजुमन के अध्यक्ष हाजी मुख्तार, मो नौशाद, मो शाहिद, शाहिद टुकलु, शहजाद बब्लू, मो नकीब, जमीयत उलेमा के शाह उमैर, शहर क़ाज़ी मुफ्ती कमर आलम, शहर काजी मौलाना शोएब, कारी शोएब, हाजी हलीम, मौलाना सैयद तहजिबूल हसन रिजवी, हाजी माशूक, अब्दुल मन्नान, हाजी इबरार अहमद, सैफुल हक, मौलाना मंजूर इटकी,मुफ्ती सलमान, मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी, साजिद उमर, खालिद उमर, हाजी उमर, नौशाद गुजर, रमजान कुरैशी,शफीक अंसारी, सैयद आसिफ इमरान, मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर, अब्दुल खालिक, आसिफ अली डोरंडा, शाकिर अली डोरंडा, कमाल खान, मुजीब कुरैशी, पत्रकार आदिल रशीद, पत्रकार गुलाम शाहिद, पत्रकार सरफराज, पत्रकार एहसानुल हसन, पत्रकार दानिश अयाज़, पत्रकार शहनवाज, पत्रकार नौशाद, गुलाम मुस्तफा, इमरोज़ बॉस, पत्रकार मो मुस्तकीम, हाजी नवाब, समेत सैंकड़ों लोगो ने इजहार गम किया।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image