करनौती ग्राम के ऐतिहासिक पोखर पर छठ पर्व धूमधाम से संपन्न


 तेजा बाबा छठ पूजा समिति की ओर से की गई विद्युत सज्जा बना आकर्षण का केंद्र

  विशेष संवाददाता (नवल किशोर सिंह)

 बख्तियारपुर(पटना)। करनौती ग्राम स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक पोखर (शिव मंदिर,तेजेश्वर धाम) पर छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पित किया। रविवार को संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतियों ने पहला अर्ध्य दिया। वहीं, सोमवार को प्रातः उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हुआ। पोखर पर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रीश्री तेजा बाबा छठ पूजा समिति के सौजन्य से शिविर का भी आयोजन किया गया।

समिति की ओर से कुछ छठव्रतियों को छठ पूजन सामग्री सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। 

 पोखर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी।

 करनौती ग्राम के छठव्रतियों के अलावा आसपास के गांव के कई छठव्रती भी ऐतिहासिक पोखर पर महापर्व छठ मनाने पहुंचे। 

तेजा बाबा छठ पूजा समिति की ओर से शिव मंदिर परिसर, राधाकृष्ण मंदिर सहित पोखर के चारों ओर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी। हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व के  सफल आयोजन में समिति के युवा कार्यकर्ताओं की टीम के साथ-साथ समस्त ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image