रिसालदार बाबा के सालाना उर्स के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 


पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने की चादर पोशी

पहली बार अंजुमन इस्लामिया रांची की ओर से चादर पोशी सोमवार को

रांची।  हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 215 वां सालाना उर्स के तीसरे दिन शनिवार को कुरान खानी, फातिहा खानी से दिन की शुरुआत हुई। उसके बाद खादगढ़ा बस स्टैंड यूनियन और पुलिस मुख्यालय की तरफ से रिसालदार शाह बाबा के दरबार में चादर पोशी की गई। सुबह से शाम तक अकीदतमंद (श्रद्धालु) बाबा के दरबार में हाजरी देकर मुरादे मांगते नजर आए। रांची और आसपास के मोहल्ले से चादर निकाली गई और बाबा के दरबार में चादर पोशी की गई। बाबा के मानने और चाहने वाले मुरीद दरगाह में आकर अपनी मुरादे मांगते नजर आए।

केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने की चादरपोशी

 पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने शनिवार को बाबा के दरबार में हाजिरी देकर चादर पोशी की। उन्होंने देश और राज्य की खुशहाली, अमन व सलामती की दुआएं मांगी। मौके पर उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता बनाए रखने में सभी समुदाय के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने एकता और भाईचारगी बनाए रखने की लोगों से अपील की।

अंजुमन इस्लामिया की ओर से पहली बार चादरपोशी सोमवार को

  रिसालदार बाबा के मजार पर पहली बार अंजुमन इस्लामिया रांची की ओर से चादर पोशी की जाएगी। इस संबंध में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मोहम्मद फारुक, प्रवक्ता नसीम ने बताया कि पहली बार अंजुमन इस्लामिया रांची  द्वारा अंजुमन के अध्यक्ष हाजी मुख्तार के नेतृत्व में चादर पेश की जाएगी। यह चादर पोशी सोमवार को होगी। अंजुमन इस्लामिया से निकलकर चादर मेन रोड होते हुए रिसालदार बाबा के दरगाह पहुंचेगी। 

इस मौके पर हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, आसिफ अली, कमाल खान, हाजी जाकिर, मो. शराफत हुसैन, हाजी मुख्तार, गुलाम ख्वाजा, मंजूर हबीबी, इकबाल रायन, जावेद खान गद्दी, शाहरुख खान, मो. सैफ, बब्लू पंडित, मो. अन्नू, छोटू खान, काजी मसूद फरीदी, बेलाल अहमद, ताजुल आरफीन,  शोएब अंसारी समेत कमिटी से जुड़े सभी लोग थे। उक्त जानकारी कमिटी के मीडिया प्रभारी नसीम उर्फ पप्पू गद्दी और मो. फिरोज ने दी।

 इंशाल्लाह मुख्यमंत्री करेंगे कव्वाली मंच का उद्घाटन: हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी 

 रिसालदार बाबा के सालाना उर्स के दौरान 16 अक्टूबर को होने वाले कव्वाली मुकाबले का उद्घाटन हर वर्ष की भांति मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे। दरगाह कमिटि के महासचिव मो. फारुक ने  बताया कि 16 एवं 17 अक्टुबर रात्रि को उर्स पाक के मौके से हरदिल अजीज कव्वाल मुराद आतीश एवं ख्याति प्राप्त कव्वाल चांद कादरी के बीच का शानदार मुकाबला उर्स मैदान, रिसालदार नगर, डोरंडा में होगा। उन्होने बताया कि सूबे के साथ-साथ पूरे मूल्क में अमन-सुकून,भाईचारा और खुशहाली के लिए विशेष दुआ किए जाने का सिलसिला जारी है।


Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image