रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय ने श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की अध्यक्ष जी के विशाल एवं कुशल कार्य अनुभव कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगा।
श्री राय ने जोड़ा कि खड़गे जी संगठन से जुड़े हुए व्यक्ति रहे हैं एवं इन्होंने कई विभिन्न मौके पर अपनी प्रतिबद्धता देश ,जनता एवं पार्टी के लिए साबित किया है। हम सब को पूरा उम्मीद है उनके अध्यक्ष बनाने से कांग्रेस संगठन पुनः अपने पुराने स्वरूप में वापस आएगा।
आज देश भर के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है एवं राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो अभियान के संदेश के साथ भाईचारा और शांति से आगे बढ़ेंगे I
राज्य में प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पंडे के मार्गदर्शन एवं विधायक दल नेता आदरणीय आलमगीर आलम और प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए हमेशा की तरह तत्पर रहेंगे।
0 Comments