DGP से मिले मौलाना कुतुबुद्दीन, कहा ईद मिलादुन्नबी पर हो सुरक्षा का पुख़्ता इंतज़ाम



एदार ए शरीया झारखंड का प्रतिनिधि मंडल डीजीपी से मिलकर रखी मांग 



 रांची :- एदार ए शरीया झारखंड का एक प्रतिनिधि मंडल नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के नेतृत्व में जुलूसे मुहम्मदी को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री निरज सिंहा से मिल कर एक मेमोरंडम दिया जिस में कहा गया है कि 9 अक्टूबर 2022 रविवार को ईद मीलाद उन नबी ( सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) है।

मुस्लिम समुदाय का ये बडा त्योहार है एवं अपने नबी के जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर झारखंड राज्य में भी मुस्लिम समुदाय लंगर, कुरआन खानी, मीलाद, जलसा एवं अनेक धार्मिक कार्यक्रम के एलावा अकीदत व एहतेराम के साथ "जुलूस ए मोहम्मदी" निकाते हैं और अंत में सभाएं आयोजित करते हैं तथा रोड, मोहल्ले, गली कुचों, चौक चौराहों की सजावट की जाती है। 

      अत: अनुरोध है कि इस पावन व मुकद्दस अवसर पर पुरे झारखंड राज्य में विधि- व्यवस्था एवं सुरक्षा के पोखता इंतजाम किया जाए एवं इस पावन अवसर पर सहायता की जाए, प्रतिनिधि मंडल को डीजीपी महोदय ने विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रदान करने की यकीन देहानी कराया, प्रतिनिधि मंडल में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना रेयाजुद्दीन, सैयद खुर्शीद अख्तर, मो आदिल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image