राँची: देश के जाने माने ब्रांड “REDTAPE” के मल्टी सेग्मेंट प्रतिष्ठान का शुभारंभ आज शहर के हरमू रोड में शनि मंदिर के निकट हुआ । मेंस, वुमेंस, किड्स एवं जूते के सेग्मेंट में REDTAPE एक पहचान बना चुका है । राँची सहित झारखंड का यह पहला मल्टी सेग्मेंट शोरूम है । जिसमें एक ही छत के नीचे बच्चे , बड़े एवं महिलाओं समेत जूतों के संग्रह ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। शोरूम का उद्घाटन राँची के सांसद संजय सेठ के द्वारा किया गया । उद्घाटन के अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि 1970 के दशक में हमलोग ब्रांड को जानते तक नहीं थे । राँची जैसे छोटे शहरों के लोग अच्छे परिधान के लिए दूसरे शहर का रुख़ करते थे । लेकिन आज अपनी राँची बिलकुल बदल चुकी है । बड़े बड़े ब्रांड राँची में अपना शोरूम खोल रहे हैं । यहाँ के लोगों को अब किसी भी ब्रांड के परिधान यहीं उपलब्ध हो जाते हैं । यह राँची की उपलब्धि है ।
शोरूम के निदेशक मुकेश कुमार का कहना है कि यह शोरूम अपर मिडल क्लास और मिडल क्लास को ध्यान में रखकर खोला गया है । इस शोरूम में सालों भर 70% तक की छूट दी जाती है । इस शोरूम में अच्छी क्वालिटी के जींस मात्र 1100/- में , जूते 2000/- में, और अच्छी क्वालिटी के गर्म कपड़े मात्र 2100/- में उपलब्ध हैं। REDTAPE के अंतर्गत लगभग 20 हज़ार से ज़्यादा प्रोडक्ट हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के बाज़ार में यह एक मुक़ाम हासिल कर चुका है। चूँकि ऑनलाइन शॉपिंग में सामान ग्राहकों तक पहुँचने में समय लग जाता है इसलिए ग्राहकों की सुविधा के मद्देनज़र यह शोरूम खोला गया है । पूरे परिवार के साथ यहाँ आएँ और अपने पसंद की चीजों को हाथों हाथ ले जाएँ।
मुकेश कुमार ने बताया कि आने वाले एक महीने में इस तरह के लगभग 80 आउट्लेट खोलने की योजना है ।
पूरे भारत में लगभग 350 आउट्लेट के साथ यह ब्रांड कारोबार की दुनिया में स्थापित हो चुका है ।
उद्घाटन के मौक़े पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, बजरंग वर्मा ( दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य , राँची ) एवं प्रतिष्ठान के संचालक परिवार के सदस्य राजेंद्र चंद्रवंशी , देवेंद्र चंद्रवंशी, विनोद कुमार, सुबोध कुमार,आशीष कुमार एवं चंद्रवंशी परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
0 Comments