बड़ा तालाब निरीक्षण करने पहुंचे SSP,SDM, तालाब में होने वाले समस्याओं...


आज दिनांक  27/10/2022 को स्टूडेन्ट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति राँची के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने बड़ा तालाब राँची का निरीक्षण करने आये  एसएसपी राँची , SDM राँची एवं नगर निगम प्रशासन को छठ पर्व को देखते हुए हों बड़ा तालाब राँची में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया 

 श्री राजीव रंजन मिश्रा ने राँची झील एवं उसके आसपास सफाई , बिजली , ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने की मांग की एवं छठ पर्व में हो रहे अन्य परेशानियो की जानकारी दी।श्री मिश्रा ने राँची झील के आसपास झूल रहे बिजली के तार , एवं झील के आसपास बैरिकेटिंग करने की मांग की ।
इस पर एसएसपी राँची एवं SDM राँची ने संबंधित अधिकारियों को छठ पर्व तक समस्याओं को समाधान करने का निर्देश दिया।

   इस मौके पर राँची महानगर दुर्गापूजा के अध्यक्ष रामधन बर्मन , छठ पूजा समिति के राम अनुज सिंह , गोपाल पारीक , लंकेश सिंह , मो रॉकी , कैलाश साहनी , रमेश केडिया , परक़्क़श पाल ,   सहित दर्जनों समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image