माही के द्वारा 1000 बच्चों को स्वेटर वितरण का लक्ष्य रखा

 


माही के द्वारा 1000 बच्चों को स्वेटर वितरण का लक्ष्य रखा 

राँची : मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) के द्वारा शिक्षा एवं सांस्कृतिक मेला 2022 लोयोला सभागार में दिनाँक 13 नवंबर को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसके उपरांत इस मेला में शामिल हुए 28 विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों को फ़ोटो मेमोरी ,
धन्यवाद पत्र एवं मेमेंटो माही के सदस्यों द्वारा स्कूल जाकर भेंट किया गया। अभी माही के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

 जिसमें "The Cold is bowled.
An initiative by MAHI" कार्यक्रम के अन्तर्गत ठण्ड को देखते हुए विभिन्न स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर वितरण बच्चों से प्रश्नोत्तरी कर किया जा रहा है। माही ने लगभग 1000 बच्चों को स्वेटर देने का लक्ष्य रखा है जिसमें वितरण का प्रथम फेज़ समाप्त होने के बाद द्वितीय फेज़ शुरू हो गया है। प्रथम फेज़ में विभिन्न स्कूलों के 250 बच्चों को स्वेटर दिया जा चुका है। दूसरे कार्यक्रम में माही द्वारा मैट्रिकुलेशन सत्र 2022-23 में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए क्रैश कोर्स चलाया जाएगा।

 जिसका एंट्रेंस टेस्ट कर्बला चौक स्थित इराकिया उर्दू गर्ल्स स्कूल, गुलशन हॉल में 4 दिसंबर 2022 दिन रविवार, प्रातः 10 बजे रखा गया है, जिसमें विभिन्न स्कूलों के  लगभग 300 से 400 संभावित बच्चें शामिल होंगे। इसके लिए माही ने ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था की है, ऑनलाइन फॉर्म के लिए कयू०आर०कॉर्ड० जारी किए गए।


यह जानकारी माही के प्रवक्ता मुस्तक़ीम आलम ने दी।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image