रांची: झारखंड के मशहूर अलीम ए दिन सह फेमस इस्लामिक स्कॉलर हजरत मौलाना सैयद मूसवी रजा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय अली रजा के चौथी बरसी के मौके पर हैदराबाद से वर्ल्ड फेमस मौलाना आबिद बिलगेरामी साहब किब्ला तशरीफ ला रहे हैं जो मजलिस ए बरसी को खेताब फरमाएंगे 13 नवम्बर बाद नमाज ए सुबह क़ुरानख्वानी रखी गई हैं और रात्रि 8 बजे मजलिस होगी जिसका संचालन मौलाना कैसर रजा काजमी करेंगें और पेशखानी अली हसन हुसैनाबाद करेंगें और इस मजलिस ए बरसी को आली जनाब मौलाना सैयद आबिद बलग्रामी हैदराबाद संबोधित करेंगे। मौलाना सैयद मूसवी रजा ने आगे कहा की । इस मजलिस में सभी मोमिनीन से शिरकत की अपील है। ताके हमारे वालिद को ज्यादा से जायदा सवाब मिल सके।
0 Comments