रांची: माही( मौलाना आजाद ह्यूमन इनिशियेटिव) के द्वारा पोस्टर अभियान शुरू हो गया है। मौलाना आजाद के विचारों को प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। मौलाना आजाद के वह विचार जिसमें सामाजिक समरसता, शिक्षा, सांस्कृतिक की बात की थी उस को बढ़ावा दिया जा रहा है। उक्त बातें माही के संयोजक इबरार अहमद ने कहीं। उन्होंने कहा कि 13 को मौलाना आजाद के उसूलों को लेकर शिक्षा और सांस्कृतिक मेला लगाया जाएगा।
उस मेले का उद्घाटन झारखंड विधानसभा के स्पीकर करेंगे और मुख्य अतिथि झारखंड कल्याण मंत्री हाफिजउल हसन और मिथिलेश ठाकुर होंगे। आज रांची शहर के चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। 11 से 13 नवंबर को जो मौलाना आज़ाद के 134 वें जयंती के अवसर पर शिक्षा व सांस्कृतिक अभियान का आयोजन किया जा रहा है उसका समापन किया जाए गा।
जिसमे 30 स्कूल के लगभग 500 से ऊपर बच्चे भाग लेगें। भाग लेने वाले बच्चों को गलत लिखा है पुरस्कृत किया जायेगा। यह आयोजन 13 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक डॉक्टर कामिल बुल्के पथ (पुरुलिया रोड स्थित लोयला ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में चलेगा। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
0 Comments