*रांची* जामा मस्जिद जैप 1 डोरंडा के सदर बुलंद दरवाजा का काम जुमा के नमाज के बाद जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट मो कैसर आलम वा मौलाना सैय्यद शाह अल्कमा शिबली साहब की सदारत मे किया गया। काम की शुरुवात मौलाना सैय्यद शाह अल्कमा शिबली कादरी ने अपने हाथो से पिलर मे सीमेंट डाल कर किया। उनके बाद मस्जिद कमिटी के सभी सदस्य और सभी नमाजियो ने अपने हाथो से पिलर पर सीमेंट डाला और काम की शुरुवात किया। मौके पर जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट मो कैसर आलम ने बताया की सदर बुलंद दरवाजे का संगे बुनियाद 19 सितंबर 2022 को किया गया था। जिसका काम मसल्लाहा आज शुरू हो गया और बहुत जल्द सदर बुलंद दरवाजा बन कर तैयार हो जाएगा जिससे नमाजियो को आने जाने मे कोई दिक्कत नहीं होगी। मौके पर मस्जिद के पंजेगाना ईमाम ओवेस रजा, मो नईम आलम, इरफान खान, इकबाल, बबलू, इम्तियाज आलम, सोनू, एजाज अहमद, भोलू, आफताब गद्दी, मो इमरान, असद फेराज, टिंकू, चुन्नू, सहनवाज अशरफी आदि लोग मौजूद थे।
0 Comments