मौलान आजाद जयंती पर मौलाना आजाद अचीवमेंट अवार्ड, 200 छात्र/छात्रों को किया सम्मानित


रांची: देश के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद के जयंती पर मौलाना अबुल कलाम आजाद अचीवमेंट अवार्ड समारोह अमन यूथ सोसाइटी एवं वार्ड पार्षद 22 की नाजिया असलम के स्वजन्य से इंटर/मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 200 छात्र/छात्रों को उनके कामयाबी पर उनका हौसला और पढ़ाई में मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रस्तति पत्र मोमेंटो दिया गया,कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान एवं राष्ट्रगीत से किया गया,स्वागत भाषण सोसाइटी के संस्थापक मुमताज शकील ने करते हुए सोसाइटी के सामाजिक कार्यों पर रौशनी डालते हुए वार्ड पार्षद नाजिया असलम एवं संरक्षक मो०असलम सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सरहाना करते हुए अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए सभी अतिथियो का अभिवादन किया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सदस्य डॉ० महुआ माजी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्रों में ऊर्जा बढ़ती है और प्रेरणा का स्रोत मिलता है,जिससे देश और समाज उन्नति की ओर बढ़ता है हमारे देश के भविष्य यही बच्चे है जो देश और समाज को आगे बढाने में अपनी अहम भूमिका निभाते है, मैं आप सभी को आपकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।वार्ड पार्षद नाजिया असलम ने कहा कि वार्ड क्षेत्र हो या वार्ड क्षेत्र से बाहर सभी छात्र मेरे लिए एक समान है क्योंकि यह छात्र देश के भविष्य और समाज के लिए रौशनी के प्रतीक है जो समाज की दिशा और दशा तय करते है इनको किसी एक क्षेत्र में बांधा नही जा सकता मैँ दुआ करती हूँ इनका कल रौशन हो और समाज इसके रौशनी से जगमगाता रहे।

अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक मो०असलम ने कहा कि किसी अच्छे समाज की परिकल्पना तभी सार्थक हो सकती है जब समाज शिक्षा की रौशनी में डूबा रहे, यह बच्चे आज के दीप है और कल का भविष्य आपसे से  समाज को डॉक्टर,इंजीनियर, वैज्ञानिक,शिक्षक,वकील,जज,जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व मिलेंगे इसलिए धैर्य से शिक्षा पर ध्यान देकर आगे की पढ़ाई में मेहनत करे। आज के समारोह में छात्रों के अलावा समाज के प्रति अपना पूरा जीवन सामाजिक दायित्व को दिया वैसे बुद्धिजीवी वर्ग से गुलफाम मुजीबी को सामाजिक कार्य के लिए मोमेंटो बुके देकर एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

मरणोपरांत JMCC के सचिव सह महानगर उपाध्यक्ष कांग्रेस के नईम अख्तर के भाई जमील अख्तर को उनके भाई के द्वारा  किये गए सामाजिक कार्यों के लिए मरणोपरांत सम्मान दिया गया उनके राह पर चलने का संकल्प लिया गया,उच्च शिक्षा हेतु JPSC में पास फौजान अहमद,सादिया नाज़,उर्दू ऑनर्स में टॉप करने वाली सदफ कायनात,डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी, कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर आलोक सिंह,विनय कुमार सिंह,शैलेश कुमार को उनके कानून व्यवस्था को सुढूढ़ रखने एवं शांति बहाल रखने में उनके भूमिका के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, साथ ही विभिन्न पंचायत और स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक को भी सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमार राजा,कांग्रेस प्रदेश कन्वेनर झारखण्ड, अन्जुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मोख्तार अहमद,अन्जुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी डॉ०तारिक हुसैन,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष गुलफाम मुजीबी,पूर्व वार्ड पार्षद सह-जे.एम.सी.सी के संरक्षक मो०सलाउद्दीन, वार्ड पार्षद 45 के नसीम गद्दी,वार्ड 49 की जमीला ख़ातून, वार्ड 44 के पार्षद फिरोज अख्तर,आदि विशेष रूप से छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उपस्थित हुए।

तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम का संचालन अबु नसर ने किया इस कार्यक्रम में अमन यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी,मुमताज शकील,नदीम इक़बाल,शकील राही कुमार राजा,गुलफाम मुजीबी,नौशाद आलम,अफरोज आलम,शादाब खान ने भी संबोधित किया,समारोह को सफल बनाने में आरजु आलम,मो०एहसान, इरफान आलम,मो०अकबर मुन्ना,सैफ गद्दी,मो०सलीम नन्हे,शांतनु कुमार, अब्दुल रहमान,तारिक खान,अफरोज खान,मो०जावेद लड्डन,अनवर हुसैन,अब्दुल बारी,मुस्तफा अंसारी,मो०मुस्लिम,मो०सोनू,मो०अल्तमश मुन्ना,लाडले खान,फिरोज अंसारी,विलियम टोप्पो, मो०कल्लू,मो०कैफ छोटू,असरफ अली,लालटू आलम, एस. एम सोनू,मो०यूसुफ,आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम भूमिका निभाया।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image