फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में चिकित्सकों ने की डेढ़ सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच
विशेष संवाददाता
रांची। साउथ ऑफिस पारा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (एसओपीआरडब्लूए) और वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (वीबीडीए) के संयुक्त सौजन्य से राजधानी के डोरंडा स्थित साउथ ऑफिस पारा कॉलोनी में गुरुवार को रक्तदान शिविर, निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में रिम्स ब्लड बैंक की डॉ.तृप्ति व उनकी टीम द्वारा रक्तदाताओं से कुल 21 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
वहीं, हिल व्यू हॉस्पिटल की डॉ.नेहा दत्ता द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आए 67 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं स्वस्थ रहने के लिए उचित परामर्श दिए गए। श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय की डॉ.प्रियंका कुमारी ने नेत्र जांच शिविर में आए 72 लोगों की जांच की और आंखों को स्वस्थ रखने संबंधी परामर्श दिया।
रक्तदान शिविर, फ्री हेल्थ चेकअप कैंप और नेत्र जांच शिविर के सफल आयोजन में शिविर समन्वयक श्यामल चटर्जी, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सचिव तुषार कांति शीट, डॉ.एसके मिश्रा, सुभाष चटर्जी, विवेक रॉय, उदयन बसु, तन्मय मुखर्जी, गोलप एम चौधरी, साउथ ऑफिस पारा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के तरुण घोष, सौरभ गुप्ता, रितांकर दत्ता, अन्नपूर्णा सामंता, अरूण सेन, रिंकू सेन, अरित बसु, संपा चटर्जी व राजेश झा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 Comments