विकास की गंगा बह रही है वार्ड संख्या 22 में: नाजिया असलम

 


विकास की गंगा बह रही है वार्ड संख्या 22 में: नाजिया असलम

रांची: आज दिनाँक 22/11/2022 को पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास महुआ माजी,माननीय सांसद (राज्यसभा) एवं वार्ड 22 पार्षद नाजिया असलम ने संयुक्त रूप से किया,इस मौके पर अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक सह पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम,एवं मुहल्ले के सामाजिक कार्यकर्ता छोटू भाई,अल्तमश(मुन्ना) मो०इमरान,मो०आशिक,मो०गुड्डू,सहित मुहल्ले के कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे,मुहल्ले के नागरिकों के मांग पर वार्ड पार्षद के आग्रह पर माननीय महुआ माजी सांसद महोदया के सांसद निधि से निर्माण कार्य कराने का अनुरोध किया गया तपश्चात सांसद महोदया ने सड़क निर्माण के लिए अपने निधि से एक नाली एवं दो पथ जो  प्राकलन राशि लगभग 20 लाख के लागत से बनने वाली सड़क/नाली का प्रस्ताव पारित करते हुए लोगो से कहा कि मैँ आप सभी के साथ हर मोड़ पर खड़ी हूँ और हमेशा रहूंगी,मैं आपकी पार्षद नाजिया असलम को धन्यवाद देती हूं कि वह आपलोगो की मूलभूत सुविधाएं सहित हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ी रहती है तथा अन्य सभी विकास के कार्य आप तक पहुंचाने में अपना पूरा ध्यान केंद्रित करती है,आगे जब भी आप मेरी आवश्यकता समझे मुझे याद करे मैं हमेशा आपके समक्ष रहूँगी।


वार्ड पार्षद नाजिया असलम ने कहा की मैं अपने वार्ड क्षेत्रों में विकास की गंगा बहा देना चाहती हूं, गतिशील योजनाओं के साथ नदी की धारा की तरह विकास की गंगा आगे बढ़ रही है आगामी चुनाव में पार्षद बना कर आप लाएंगे तो बाकी अधूरे कार्य को पूरा करने का लक्ष्य ही एक मात्र मकसद है, मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि वार्ड का विकास किस तरह से हो इसीलिए मैँ अपने वार्ड के लिए सांसद निधि एवं अन्य श्रोतों से विकास योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयत्न करती हूं,इसी कड़ी में आज (1)फरियाद के घर से बाबा ताजुद्दीन,के घर तक पथ,(2) शाहरुख पान दुकान से परवेज के घर तक पथ,(3) छोटा तालाब से निजाम नगर मोती मस्जिद रोड पुल तक सड़क,तथा (4)नसीरुद्दीन कॉलोनी में नाली का शिलान्यास किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जे०एम०एम० नेता आफताब आलम, नदीम इक़बाल,आरजु आलम,मोहम्मद अकबर, मोहम्मद कैफ,मुमताज आलम,मोहम्मद एहसान, मोहम्मद लड्डन,एनामुल हक,आदिल अशरफी,नेहाल आलम, नूर आलम,नौशाबा परवीन,महजबीन,ख़ातून, श्रीकला, शबाना परवीन, नरगिस जहाँ, इस्मत आरा, शाहिदा बेगम, उल्फत परवीन, शाइस्ता परवीन, मो०शमीम सहित मुहल्ले के सैकड़ो नागरिक शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image