हार्ट व शुगर के 328 मरीज़ों का मुफ़्त चेकअप प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ परवेज़ आलम ने हार्ट मरीज़ों को दिया परामर्श

 


हार्ट व शुगर के  328 मरीज़ों का मुफ़्त चेकअप प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ परवेज़ आलम ने हार्ट मरीज़ों को दिया परामर्श

  रांची : शुक्रवार 25 नवंबर को हॉली स्पिरिट फाउंडेशन ट्रस्ट झारखण्ड के तत्वावधान में लेक रोड स्थित राईन उर्दू गर्ल्स स्कूल में मुफ़्त हार्ट व शुगर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया! कैंप सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चला जिसमें 328 लोगों ने हृदय रोग, मधुमेह, कोलोस्ट्रोल सहित अन्य बीमारियों का इलाज़ कराया! चेकअप कैंप में ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जमशेदपुर के मशहूर डॉक्टर परवेज़ आलम सहित उनकी पूरी टीम मौजूद रही ! कैंप में ब्लड शुगर, ईसीजी, बीपी व वजन जैसे जांच बिलकुल मुफ़्त हुए ! 

जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क दवाइयां दी गई!चेकअप कैंप में महिलाओं की संख्या अधिक रही! कैंप में लोगों को हार्ट और शुगर को लेकर जागरूक भी किया गया! कैंप में डॉ परवेज़ आलम, डॉ मुकेश, डॉ अशरफ व डॉ तारिक के अलावा सहयोगी के रूप में फुलेन्द्र कुमार, सरफ़राज़ आलम, चंदन कुमार, सूरज कुमार दुबे, डॉ संध्या कुमारी व समीर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई! 

कैंप को सफल बनाने में आम जनता हेल्पलाइन लाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी, वरिष्ठ पत्रकार हाजी फ़िरोज़ जिलानी, हाजी जसीम,हैदर गुड्डू, इमरान रज़ा अंसारी, जमीयतुल राईन पंचायत के सदर हाजी फ़िरोज़, 

राईन स्कूल के सचिव हाजी हसनैन, मंज़र इमाम, इमरान हसन बाबू, नीलोफर इमरान, इकरमा कलाम सहित अंजुमन इस्लामिया रांची के कई कार्यकारी सदस्य मौजूद थे! स्कूल की प्राचार्या फरहीन नाज़, स्कूल की बच्चियां व मेहताब आलम व समर इमाम ने भी कैंप की सफलता के लिए महत्ती भूमिका निभाई! मौके पर हॉली स्प्रीट ट्रस्ट के द्वारा स्कूल की बच्चियों के अलावा कई लोगों को सम्मानित किया गया!

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image