रांची/ खूंटी: अंजुमन इस्लामिया चुनाव कमेटी की अहम बैठक हुई जिसकी सदारत अलहज कारी जहीदुल्ला साहब ने की जिसमें बहुत सी अहम बातें रखी गई । अंजुमन इस्लामिया इलेक्शन कमेटी खूंटी के सदर जनाब मोबासिर पाशा साहब और सेक्रेट्री जनाब जुनेद आलम साहब को चुना गया। अंजुमन इस्लामिया इलेक्शन कमेटी के सदर जनाब मोबासिर पाशा साहब और सेक्रेट्री जनाब जुनेद आलम साहब और तमाम मेंबरान ने मिलकर निम्न बातों का ऐलान किया। 1) जनाब शकील पाशा साहब ने अंजुमन इलेक्शन कमिटी खूंटी को इलेक्शन कराने हेतु बायलॉज इलेक्शन कमिटी को सौंपा. 2) अंजुमन इलेक्शन कमेटी ने 4 दिसंबर को चुनाव कराने की घोषणा कि। 3) 18 नवंबर से 20 नवंबर तक सदर ,नायब सदर, सेक्रेटरी, नाइब सेक्रेटरी, खजांची का फॉर्म दिया जाएगा. 4) 20 नवंबर से 24 नवंबर तक पर्चा (नॉमिनेशन फॉर्म) जमा करने का तारीख तय किया गया है। 5) 25 नवंबर को स्क्रुटनी किया जाएगा। 6) 26 नवंबर को नाम वापसी का तारीख तय किया गया है। 7) 27 नवंबर को प्रत्याशी को सिंबल दिया जाएगा। 8) 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक उम्मीदवार अपना प्रचार कर सकता है। 9) 4 दिसंबर बारोज इतवार को वोटिंग होगी उसी दिन काउंटिंग भी होगी और परिणाम की घोषणा भी उसी समय कर दिया जाएगा। उपरोक्त जानकारी अंजुमन इस्लामिया इलेक्शन कमेटी के सदर जनाब मुबाशिर पाशा साहब और सेक्रेट्री जनाब जुनेद आलम साहब और इलेक्शन कमिटी के तमाम मेंबरान ने मिलकर की। अरकम हुसैन मीडिया प्रभारी सह आफिस इंचार्ज अंजुमन इस्लामिया इलेक्शन कमिटी खूंटी।
0 Comments