रांची: जमीअतुल इराकीन झारखंड का एक प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 6 नवंबर 2022 दिन रविवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री तारिक अनवर से होटल रेडिसन ब्लू में मुलाकात की। और आइंदा प्रस्तावित 20 नवंबर के प्रतिनिधि सम्मेलन जो इटकी में होने जा रहा है इसके लिए आमंत्रित किया। श्री तारिक अनवर ने सहमति जताते हुए सम्मेलन में भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल में खुर्शीद हसन रूमी, शूजाउद्दीन प्रवेज, पत्रकार आदिल रशीद शामिल थे।
0 Comments