राज्यसभा सांसद डॉ.महुआ माजी के हाथों पैराडाइज बिरयानी हब का शुभारंभ

 


राज्यसभा सांसद  डॉ.महुआ माजी के हाथों पैराडाइज बिरयानी हब का शुभारंभ

इंडियन, चाइनिज व तंदूर की विभिन्न वेराइटी होगी उपलब्ध

 विशेष संवाददाता

रांची। राजधानी के कर्बला चौक पर शनिवार को पैराडाइज बिरयानी हब (फैमिली रेस्टोरेंट) का शुभारंभ किया गया। रेस्टोरेंट का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ.महुआ माजी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जायकेदार व्यंजनों की मांग बढ़ रही है। पैराडाइज बिरयानी हब के खुलने से शहरवासियों को नॉन वेज आइटम्स की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध होगी। राजधानीवासी मनपसंद व लजीज नान वेज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

 इस अवसर पर पैराडाइज बिरयानी हाउस, फैमिली रेस्टोरेंट के प्रोप्राइटर वसीम आलम एवं मोहम्मद उस्मान ने बताया कि रेस्टोरेंट में एक साथ पचास व्यक्ति बैठकर लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं। रेस्टोरेंट में परिवार के साथ बैठकर तंदूर, चाइनीज और इंडियन डिश का आनंद बड़े आराम से ले सकते हैं।

प्रोप्राइटर वसीम आलम और मो.उस्मान ने संयुक्त रूप से बताया कि यहां हैदराबादी बिरयानी के अलावा विशेष रूप से पैराडाइज स्पेशल बिरयानी और पैराडाइज स्पेशल मखनी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त तंदूर में चिकन टिक्का, मलाई टिक्का, टेंगरी कबाब, हरियाली कबाब,

चाइनीज आइटम में लॉलीपॉप चिकन विद साॅस, चिकन मैजिस्टिक, पेपर चिकन,मटन आइटम में मटन कोरमा, मटन मसाला, मटन रोगन, मटन का पाया और रोल आइटम में चिकन एग रोल, पनीर रोल, चिल्ली रोल सहित अन्य नॉन-वेज आइटम्स आदि उपलब्ध होंगे।

वहीं, ड्रिंक्स में केसर मिल्क सहित अन्य शीतल पेय पदार्थ भी उपलब्ध होंगे। उद्घाटन के अवसर पर लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार, सन्नी,  इमरोज आलम, मेहराब आलम, पवाज अख्तर, वसीम अख्तर, इमरान आलम (राजा), इफरान आलम, अफ़रोज़ आलम, इजहार आलम, शहजाद आलम, इश्तियाक, हाजी माशूक, स्लाहुद्दीन उर्फ संजू, हाजी शफ्फू, राशिद इमरान सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image