रांची , दिनांक 13 नवंबर 2022,झारखण्ड प्रदेश शिक्षक संघर्ष मोर्चा में सम्मिलित शिक्षक संगठनों की संयुक्त बैठक बिरसा चौक रांची स्थित सेवा भारती के सभागार में श्री अमीन अहमद जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ +2 संवर्ग के प्रतिनिधि शामिल हुए। झारखंड प्रदेश शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिए गए प्रमुख विषय विंदु :- (1)आर टी ई के अनुरूप शिक्षकों से शिक्षण कार्य से इतर तमाम प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगाया जाए। (2) छठे वेतनमान के अनुरूप शिक्षकों के एंट्री स्केल में उत्पन्न विसंगतियों को दूर करते हुए वेतनमान निर्धारित किया जाए। (3) शिक्षकों के सेवा शर्त के अनुरूप सभी ग्रेड में प्रोन्नति दिया जाए। (4)राज्य के अन्य कर्मचारियों के अनुरूप M A C P का लाभ शिक्षकों को भी दिया जाए। (5) शिक्षकों की सेवानिवृति उम्र 60 वर्ष से 62 वर्ष किया जाए (6)कैबिनेट स्वीकृत कैश लेश स्वास्थ्य बीमा योजना यथा शीघ्र राज्य कर्मियों के लिए लागू किया जाए। (7) BPSC एवं JPSC के द्वारा चयनित राज्य के प्राथमिक शिक्षकों को राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्त किया जाए। (8) सरकार के द्वारा घोषित सहायक आचार्य की बहाली पर रोक लगाते हुए पूर्व की तरह राज्य में सहायक शिक्षकों के वेतनमान (ग्रेड पे 4200) पर ही प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्त किया जाए ।
आज के बैठक मे श्री अमीन अहमद, श्री आशुतोष कुमार, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री अरूण कुमार दास, श्री प्रकाश मिश्रा, श्री सोमेश मिश्रा, श्री रमापति पांडेय, श्री ओम प्रकाश , श्री भारत भूषण, श्री पंकज दुबे शिक्षक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही एवं डॉ सुधांशु कुमार सिंह, श्री शैलेन्द्र कुमार सुमन, श्री प्रेम प्रसाद राणा, श्री मंगलेशवर उरांव, श्री मकसूद जफर हादी ऑनलाइन जुड़कर अपने विचार दिए।
0 Comments