आज दिनांक 16 नवम्बर बरोज बुध को जमीयतुल एराकीन झारखंड के खाश सदस्यों द्वारा 20 नवम्बर को होने वाली एराकी / कलाल सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए झारखंड के कोने कोने मे जाकर लोगों को 20 Nov. को ईटकी में होने वाला एराकी सम्मेलन मे तमाम लोगो से शिरकत की अपील रहे हैं।
इसी क्रम में रांची जिला के केशा, करांजी,तूको डांडकंडरिया तथा अन्य गांव और खूंटी जिला के खूंटी कर्रा बिरदा और आसपास के गांव का दौरा करके एराकी सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए दिन रात मेहनत व जद्दोजहद में लगे हुए हैं। आज के इस दौरा में जमीयतुल एराकीन छोटानागपुर दही हल्का के नायब सदर मो जाहीद, हाजी मुस्लिम हाजी खलील, हाजी अबदुल मन्नान, नोमान रशीद, मो मुस्तफा साहब और अन्य लोग शामिल है।
0 Comments