रांची: जमीयतुल इराकीन झारखंड और यंग इराकी झारखंड का एक प्रतिनिधि मंडल हजारीबाग पहुंचा। जहां प्लाजा मैरिज हाल हजारीबाग में प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता महमूद साहब शिक्षा पदाधिकारी रिटायर अंसार नगर ने किया और संचालन हजारीबाग यंग कन्वेनर कैसर खालीद दुलमहवी ने किया।
बैठक को संबोधित खुर्शीद हसन रूमी, शुजाउद्दीन परवेज, शाह उमैर, कैसर खालिद, महमूद साहब, शौकत सलीम आदि ने अपने संबोधन में कहा कि कलाल बिरादरी को एकजुटता देखानी होगी।
बगैर कोई भेदभाव के निस्वार्थ भावना से काम करना है। कैसर खालिद ने एक शेर पढ़ा की लगेगी आग तो आयेंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है। मौके पर सौकत सलीम, खुर्शीद हैदरी, मास्टर उस्मान, प्रोफेसर शाबान, मिस्टर वकील, असलम वकील, राजु वकील, प्रोफेसर सलीम, दानिस, भोलु, अरसद, अमजद, इत्यादि थे।
0 Comments