मुफ्ती अबू दाऊद के हाथो आशीर्वाद डेंटल क्लिनिक का उद्धघाटन



क्लिनिक में आधुनिक तकनीक से दाँतों का इलाज़

रांची : राजधानी रांची के अंजुमन प्लाजा मार्केट में शनिवार को आशीर्वाद डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। इमारत शरिया के मुफ़्ती अबू दाऊद ने फीता काटकर क्लिनिक का उद्धघाटन किया! इस मौके पर क्लिनिक के डॉक्टर आदिल हुसैन ने बताया कि दांतों से सम्बंधित सभी प्रकार के इलाज़ किये जाते है! जिसमें आधुनिक तरीके से आरसीटी (RCT) टीथ क्राउन, टीथ ब्रिज़, डेंटचर, एक्सरे, फिलिंग, स्केलिंग व ऑर्थो ट्रीटमेंट किये जाते हैं।  उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश होती है की हर वर्ग के मरीज़ की कम कीमत पर बेहतर इलाज़ हो। बाजारीकरण व  प्रतिस्पर्धा के इस दौर में लोगों को आधुनिक तरीके से इलाज़ की सुविधा मिले यह हमारा प्रयास है।

 डॉ आदिल ने बताया की पिछले कई वर्षो से  राजधानी के सीटी फार्मा में उनका आशीर्वाद डेंटल क्लिनिक संचालित है। बहुत ही जल्द नये क्लिनिक में प्रति माह एक दिवसीय नि:शुल्क चेकअप कैंप    लगाया जायेगा। 

उद्धघाटन कार्यक्रम में सैयद नेहाल अहमद, आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज़  गद्दी, हाजी फ़िरोज़ जिलानी, नदीम इक़बाल, इमरान हसन बाबू,अतीक़ुर्रहमान,  जमील अख्तर, अफसर आलम, मोहम्मद इस्लाम, रवि कुमार, ए अली, मो अरबाज़, मो जफर, मो मंजूर, मो शाहबाज, मो अनस, जबीउल्लाह, नदीम खान, शम्श कमर लड्डन, शाबान अंसारी, ओमप्रकाश बोरा, मो सलीम, कारी इम्तियाज आदि थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image