रांची: एकता कमेटी ने छठ पूजन सामग्री बांटी सभी धर्मों का मान सम्मान यही है एकता कमेटी की पहचान गंगा जमुनी तहजीब का जीता जागता मिसाल है भारतीय एकता कमेटी ! आज रविवार 30 अक्टूबर को सामाजिक संस्था भारतीय एकता कमेटी के मुख्य कार्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ व्रतियों को छठ पूजन सामग्री बांटी गई भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने और कई मुख्य संरक्षक ने अपने हाथों से पूजन सामग्री बाटी इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एकता कमेटी पूजन सामग्री बांट रही है और साथ में दूध भी वितरण कर रही है गुलाम मुस्तफा ने कहा के सभी धर्मों का मान सम्मान यही है।
भारतीय एकता कमेटी की पहचान गंगा जमुनी तहजीब का जीता जागता मिसाल भारतीय एकता कमेटी है भारतीय एकता कमेटी शुरू से सभी धर्मों को मान सम्मान देती है और आगे भी देती रहेगी पूजन सामग्री में दूध के साथ साथ छलटा डॉभ गन्ना डंबा पानी फल सिंघाड़ा संतरा केला सेब आदि वितरण किया गया इस शुभ कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक मोहम्मद साबिर जी मोहम्मद निसार हवारी छोटू भाई सचिव रामेश्वर राम राजेंद्र राम अब्दुल समद हवारी एलियस कछप जोसेफ रंगरा संदीप उराव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे
0 Comments